googleNewsNext

क्या आप बेवजह लगा रहे हैं मास्क और ग्लव्स, क्या कहते हैं डॉक्टर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2020 13:00 IST2020-03-29T13:00:29+5:302020-03-29T13:00:29+5:30

आम लोगों में ऐसी धारणा है कि खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय कह चुका है कि केवल ऐसे लोगों को मास्क पहनना चाहिए जिनमें बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण हैं या वे स्वास्थ्य कर्मी हैं या पृथक इकाइयों की देखभाल करने का काम कर रहे हैं

तो देखते हैं डॉक्टर की राय, किसको पहनना चाहिए मास्क और ग्लव्स. इस धारणा के चलते बाज़ार में मास्क और ग्लव्स की कमी हो गयी है, साथ ही कालाबाज़ारी भी शुरू हो गयी है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर चार लाख मास्क जब्त किये हैं, जिनका मूल्य एक करोड़ रुपये बताया गया है. मास्क और ग्लव्स की कमी को देखते हुए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने राज्यों को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in MaharashtraCoronavirus LockdownCoronavirus in DelhiCoronavirus in Uttar Pradesh