Parambir Singh को सुप्रीम कोर्ट से राहत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2022 19:26 IST2022-02-22T19:26:01+5:302022-02-22T19:26:19+5:30
Parambir Singh gets relief from Supreme Court।महानगरी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से परमबीर सिंह के खिलाफ चल रही जांच पर 9 मार्च तक रोक लगाने को कहा है. सीबीआई(CBI) को यह जांच सौंपने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसला 9 मार्च को करेगा.

















