SCO बैठक में पाकिस्तान दिखाया काल्पनिक नक्शा, NSAअजीत डोभाल ने छोड़ी मीटिंग
By धीरज पाल | Updated: September 15, 2020 22:07 IST2020-09-15T22:07:00+5:302020-09-15T22:07:00+5:30
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो लगातार दुनिया की आंखों में धूल झोंकने में लगा हुआ है। इन्हीं हरकतों की वजह से एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है। आज यानी 15 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार की बैठक के दौरान पाकिस्तान ने एक और नये झूठ को फैलान की कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सुरक्षा सलाहाकारों की बैठक में एक काल्पनिक नक्शा पेश किया, जिसके बाद भारत पक्ष से NSA अजीत डोभाल ने बैठक छोड़ दी। #PakistanNewMap#NSAAjitDoval#SCOMeeting

















