googleNewsNext

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जुड़े रेलवे के नये दिशा-निर्देश, यात्रा करने वाले जान लें ये बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2020 20:13 IST2020-05-03T20:12:51+5:302020-05-03T20:13:48+5:30

 

भारतीय रेलवे ने 1 मई से लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को निकालने के लिए ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चला रही है.  इंडियन रेलवे ने अपने अलग-अलग जोन को नये निर्देश दिये है. इन गाइडलाइन्स के अनुसार देश के अलग हिस्सों में फंसे हुए लोगों को ले जाने के लिए अपनी पूरी क्षमता की 90 प्रतिशत मांग होने पर ही विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जानी चाहिए. रेलवे ने कहा कि जिस राज्य से ट्रेन चलनी है वहां की सरकार टिकट के लिए किराया जमा करेंगे. इस पूरे पैसे को रेलवे को देकर, टिकट प्रवासी कामगारों यानि की यात्रियों को सौंपेंगे. 

जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो गाड़ी चलने वाले स्टेशन पर सुरक्षा जिम्मेदारी होगी संबंधित राज्य की होगी. जिससे कि यह तय हो सके कि केवल वही यात्री स्टेशन में घुसें जिनको यात्रा की मंजूरी दी गई है और जिनके वैध टिकट हो. 

ये गाड़ी कहां रुकेगी. इसका जवाब ये है कि हर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का केवल एक ही स्टॉप होगा मतलब ये यह बीच में नहीं रुकेगी. कम से कम कितनी दूरी के लिए चलेंगी ये गाड़िया तो बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए चलेंगी.  
 

टॅग्स :श्रमिक स्पेशल ट्रेनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सभारतीय रेलकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस इंडियाShramik Special TrainCoronavirus Hotspotsindian railwaysCoronavirus LockdownCoronavirus in India