Lockdown में फंसे Migrant Labours को उनके Camp के करीब ही मिलेगा काम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2020 12:47 IST2020-04-20T12:47:10+5:302020-04-20T12:47:10+5:30
लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उनके आश्रय स्थल के नजदीक ही रोजगार उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है. सरकार ने इन सभी प्रवासी कामगारों को सोमवार से कैंप से अपने कार्यस्थल विनिर्माण, कारखानों इकाइयों, खेत-फार्म आदि तक आने जाने की अनुमति देने का फैसला किया है. देश में लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे प्रवासी श्रमिक-कामगार अपने घरों से दूर दूसरे राज्यो में फंसे हुए हैं. इनमें काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो पैदल ही घर के लिए निकल पड़े थे, जिन्हें रास्ते में ही रोककर राज्य सरकारों ने आश्रय स्थलों में क्वारंटीन कर रखा गया है.

















