googleNewsNext

अगर दिल्ली पीडीपी को तोड़न की कोशिश करती है तो परिणाम खतरनाक होगा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 13, 2018 14:35 IST2018-07-13T14:35:51+5:302018-07-13T14:35:51+5:30

जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी...

जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में बगावत हो चुकी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पीडीपी के कई विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन वापस लेने से पीडीपी की सरकार गिरी थी। उसके बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लगा हुआ है। इस पूरे वाकये पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आक्रामक अंदाज में कहा कि पार्टी तोड़ने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उनके मुताबिक इसके नतीजे काफी गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले नहीं जानते कि पीडीपी तोड़ने से कश्मीर की हालत बद से बदतर हो जाएगी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर समाचारमेहबूबा मुफ़्तीjammu kashmirMehbooba Mufti