googleNewsNext

वीडियोः 60 फीट गहरे पानी में मिला खनिक का शव, बचाव अभियान जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2019 11:39 IST2019-01-17T11:39:30+5:302019-01-17T11:39:30+5:30

मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध रैटहोल खदान में अचानक पानी भर जाने से खनिकों के अंदर फंस जाने की घटना को पूरे एक माह से ज्यादा वक्त हो गया है। अब तक के बचाव संबंधी प्रयासों के लगातार विफल होने के कारण यह उम्मीद बेहद क्षीण हो चुकी है कि इन खनिकों को सही सलामत बाहर निकाला जा सकेगा। गुरुवार को नेवी ने 200 फीट नीचे से एक मजदूर का शव बरामद किया।

टॅग्स :मेघालयMeghalaya