googleNewsNext

मन की बात: प्रधानमंत्री ने की इस एथलीट की तारीफ, 2019 के लिए जताई ऐसी उम्मीद

By विकास कुमार | Updated: December 30, 2018 17:10 IST2018-12-30T17:10:17+5:302018-12-30T17:10:17+5:30

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 दिसंबर) को 51वीं बार रेडियो के जरिए 'मन की बात' कही है। उनका साल 2018 का यह आखिरी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने आने वाले नए साल को लेकर तमाम बातें कहीं हैं। साथ ही साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले मुख्य विदेशी मेहमान का भी नाम बताया है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीNarendra Modi