Mamata Banerjee ने Delhi दौरे से पहले Pegasus जांच के लिए बनाया आयोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2021 18:23 IST2021-07-26T18:22:42+5:302021-07-26T18:23:25+5:30
Bengal CM Mamata Banerjee आज से 5 दिन के Delhi दौरे पर आ रही हैं। इस साल बंगाल विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद Mamata Banerjee का यह पहला Delhi दौरा हैं। हाल के दिनों में Pegasus जासूसी कांड, नए कृषि कानून और Corona महामारी के दौरान Modi सरकार के प्रबंधन पर विपक्ष संसद में लगातार हमलावर रहा है। इस बीच बंगाल में BJP को धूल चटाने के बाद विपक्ष का चेहरा बन कर उभरी Mamata Banerjee भी Delhi यात्रा कर रही हैं।

















