googleNewsNext

46 सालों तक पहना "काला चश्मा", देखें विशेष रिपोर्ट

By धीरज पाल | Updated: August 8, 2018 19:10 IST2018-08-08T19:10:25+5:302018-08-08T19:10:25+5:30

मुथुवेल करुणानिधि अपने करीब छह दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर वक्त तम�..

मुथुवेल करुणानिधि अपने करीब छह दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर वक्त तमिलनाडु की सियासत का एक ध्रुव थे। करुणानिधि का चेहरा ध्यान में आते ही आपके दिमाग में उनका काला चश्मा भी आता होगा। निधन से पहले एक साल तक करुणानिधि एक खास काला चश्मा पहनकर चला करते थे। इस चश्मे के साथ करुणानिधि का सफर 46 साल तक चला। करुणानिधि ने जब फैसला किया कि उन्हें अपना चश्मा बदलना है तो चेन्नै के मशहूर विजय ऑप्टिकल्स ने नए फ्रेम के लिए सारे देश में खोज शुरू की। तब जाकर 40 दिन की खोज के बाद जर्मनी से नया चश्मा मंगाया गया। ये नया चश्मा लाइट ब्राउन कलर का था।

टॅग्स :एम करुणानिधिM. Karunanidhi