googleNewsNext

वीडियो: अलवर लोकसभा सीट पर रहा कांग्रेस का दबदबा, जानें इतिहास

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 24, 2019 16:16 IST2019-03-24T16:16:20+5:302019-03-24T16:16:20+5:30

साल 2014 के चुनावों के आंकड़े बताते हैं अलवर सीट पर मतदाताओं की संख्या 34 लाख, 36 हजार, 25 थी। इनमें से 21 लाख, 86 हजार, 263 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, वोटिंग 65.85 फीसदी हुई थी। बीजेपी के उम्मीदवार चांद नाथ को 6 लाख, 40 हजार, 481 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख, 57 हजार, 609 वोट मिले थे। बीजेपी प्रत्याशी चांद नाथ ने दो लाख, 83 हजार, 895 वोटों के अंतर से कांग्रेस को हराया था।

टॅग्स :लोकसभा चुनावराजस्थानLok Sabha ElectionsRajasthan