Kerala में Coronavirus के सबसे ज्यादा मामले, Third wave का खतरा । Covid-19 news । Kerala
By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 31, 2021 17:33 IST2021-07-31T17:32:46+5:302021-07-31T17:33:34+5:30
दो महीने पहले Kerala की Pinarayi Vijayan सरकार ने दावा किया था कि राज्य में Coronavirus पर काबू पा लिया गया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में केरल के रोजाना 20,000 से ज्यादा corona cases रिकॉर्ड किए जा रहे है. Vaccination के मामले में Kerala बेहतर करता नजर आ रहा है. राज्य में 35% आबादी को पहला और 16% को दोनों डोज लग चुके हैं. देश में अब तक सिर्फ 7% लोगों को ही दोनों डोज लगे हैं.

















