Syed Ali Shah Geelani Death । Hurriyat Conference के Separatist नेता Geelani का निधन । Hyderpora
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2021 14:03 IST2021-09-02T14:03:22+5:302021-09-02T14:03:39+5:30
Jammu and Kashmir के अलगाववादी(separatist) मुहिम का चेहरा रहे Syed Ali Shah Geelani का बुधवार(wednesday) रात उनके आवास पर निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. Geelani के परिवार में 2 बेटे और 6 बेटियां हैं. प्रशासन ने कश्मीर घाटी में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए लिए मोबाइल इंटरनेट एहतियातन बंद कर दिया हैं. Geelani Sopore से 3 बार विधायक चुने गए थे. वह 2008 के अमरनाथ भूमि विवाद और 2010 में श्रीनगर में एक युवक की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बन गए थे.

















