BJP में शामिल हुए Jyotiraditya Scindia, Madhya Pradesh Crisis की सभी Updates
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 11, 2020 16:48 IST2020-03-11T16:48:41+5:302020-03-11T16:48:41+5:30
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। पिछले कुछ महीनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी में अपनी अवहेलना को लेकर नाराज थे। उन्होंने 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके साथ कांग्रेस के 22 अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था जिसमें 6 मंत्री भी शामिल थे। इसी के साथ कमलनाथ सरकार के गिरने की संभावना बन गई है।

















