googleNewsNext

Jammu Kashmir: राजौरी में सेना की बड़ी कार्रवाई, लश्करे के 3 आतंकी पकड़े, हथियार व नकदी भी बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2020 17:49 IST2020-09-19T17:49:04+5:302020-09-19T17:49:31+5:30

जम्मू कश्मीर के जिला राजौरी में एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व नकदी भी बरामद हुई है। #JammuKashmir#indianarmy#jandkpolice#lokmathindi पुलिस गिरफ्तार तीनों आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। ये तीनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि इनसे जिला राजौरी और शोपियां में सक्रिय लश्कर के नेटवर्क के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि शहर के गुर्दन वाला इलाके में तीन संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर तलाश शुरू की।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकी हमलाjammu kashmirterrorist attack