लाइव न्यूज़ :

क्या निर्भया की मां केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली हैं ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 4:42 PM

Open in App
दिल्ली में चुनाव है..यहां की हवा पानी सब पर राजनीति हो रही है..और हवाई बातें भी हो रही हैं..इस बीच कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के साथ साथ निर्भया की मां भी नेतागिरी के लपेटे में गयी..इस कहानी में निर्भया केस और दिल्ली चुनाव का पंचमेल है..बताते हैं कैसे.. निर्भया के दोषियों के नये डेथ वारंट के अनुसार अब फांसी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे होनी है...ठीक इसी समय में दिल्ली में चुनाव प्रचार जारी है ..लेकिन दिल्ली में दौड़ से बाहर दिख रही कांग्रेस के पास दिल्ली में चेहरा गायब है..लेकिन प्रचार तो करना ही है.. तो दिल्ली कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद को परफॉर्मेंस दिखाने यानि प्रचार के लिए ये सही मौका लगा  और उन्होनें लपक लिया.. दरअसल कीर्ती आजाद ने एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ऐ मां तुझे सलाम। आशा देवी जी आपका स्वागत है।’’जिस ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया था कि उसमें सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि आशा देवी नयी दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इससे जुड़ी चर्चा शुरू होने के बाद आशा देवी ने कहा, ‘‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई। पता नहीं कहां से ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिलने पर क्या वह तैयार होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।’’ अटकलों को शायद इससे भी बल मिला होगा क्यों कि निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया.. 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए.. 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया.आखिर निर्भया की मां को ऐसा क्यों कहना पड़ा तो बता दे कि मामले के दोषियों को फांसी देने में दिल्ली सरकार की तरफ से किसी तरह की देरी से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीड़िता की मां को कोई ‘‘गुमराह’’कर रहा है.. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के ऊपर जो भी जिम्मेदारियां थी, उसने कुछ ही घंटों में उन्हें पूरा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ घंटों के भीतर दया याचिका आगे भेज दी, इसलिए दोषियों को फांसी देने में देरी में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है।’’ जावड़ेकर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार दोषियों को फांसी देने में देरी कर रही है, इस पर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं और यह अच्छी बात नहीं है। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने यह भी कहा था कि अगर आप सरकार ने 2017 में मौत की सजा के खिलाफ उनकी अपीलों को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फौरन बाद उन्हें नोटिस भेज दिया होता तो चारों दोषियों को अभी तक फांसी हो गई होती। दिल्ली में राजनीति करने के लिए और भी मुद्दे हैं ..दिल्ली की दमघोंटू हवा की बात छोड़ कर निर्भया पर राजनीति वाकई अच्छी बात नहीं..ऐसी ही खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल लोकमत न्यूज़  
टॅग्स :निर्भया गैंगरेपअरविन्द केजरीवालदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020सुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली सरकार पर छाए संकट के बादल, मंत्री राजकुमार आनंद ने पद से दिया इस्तीफा

भारतPatanjali Controversy: "आपने मासूम लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया, माफी का सवाल नहीं उठता", सुप्रीम कोर्ट ने योग प्रशिक्षक रामदेव और बालकृष्ण से कहा

भारतMukhtar Ansari: अब्बास अंसारी भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी की कब्र पर पढ़ेंगे 'फातिहा'

भारतPatanjali misleading advertisements case: ‘हम इतने उदार नहीं होना चाहते’, सुप्रीम कोर्ट सख्त, बाबा रामदेव और बालकृष्ण के माफी से खुश नहीं!

भारतराउज ऐवन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, 5 बार वकीलों से मिलने की मांगी थी इजाजत

भारत अधिक खबरें

भारतQS World Universities Ranking: जेएनयू ने मारी बाजी, क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग जारी, देखें लिस्ट

भारतLok Sabha Elections 2024: 'निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी...' मेरठ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

भारत17 वर्षीय गर्भवती लड़की को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति, बंबई उच्च न्यायालय ने दिया ऑर्डर, लड़की और लड़के के बीच सहमति से संबंध थे...

भारतAmit Shah in Aurangabad: 'मोदी जी का राज है, हम देश को तोड़ने नहीं देंगे', औरंगाबाद में बोले अमित शाह

भारतBetul Lok Sabha Seat 2024: सात मई को बैतूल लोकसभा सीट पर पड़ेंगे वोट, इस कारण से 26 अप्रैल को मतदान ‘स्थगित’