Betul Lok Sabha Seat 2024: सात मई को बैतूल लोकसभा सीट पर पड़ेंगे वोट, इस कारण से 26 अप्रैल को मतदान ‘स्थगित’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2024 05:03 PM2024-04-10T17:03:08+5:302024-04-10T17:04:24+5:30

Betul Lok Sabha Seat 2024: आयोग ने कहा, “ आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल (सुरक्षित) सीट पर स्थगित किया गया लोकसभा चुनाव तीसरे चरण (सात मई) में कराने का फैसला किया है।”

Betul Lok Sabha Seat 2024 Election postponed death of BSP candidate now voting will be held on May 7 MP | Betul Lok Sabha Seat 2024: सात मई को बैतूल लोकसभा सीट पर पड़ेंगे वोट, इस कारण से 26 अप्रैल को मतदान ‘स्थगित’

file photo

Highlightsलोकसभा चुनाव सात चरण में होगा।मतगणना चार जून को होगी।  पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Betul Lok Sabha Seat 2024: निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को बुधवार को ‘स्थगित’ करने की घोषणा की। आयोग ने इस सीट पर अब तीसरे चरण में सात मई को मतदान कराने की जानकारी दी है। आयोग के अनुसार बसपा उम्मीदवार की नौ अप्रैल को मृत्यु हो गई थी और निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 52 के तहत चुनाव स्थगित कर दिया। अगर चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त या राज्य स्तरीय पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है, तो मतदान स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार उतार सके। बसपा एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है।

आयोग ने कहा, “ आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल (सुरक्षित) सीट पर स्थगित किया गया लोकसभा चुनाव तीसरे चरण (सात मई) में कराने का फैसला किया है।” लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि एक जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। 

Web Title: Betul Lok Sabha Seat 2024 Election postponed death of BSP candidate now voting will be held on May 7 MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे