googleNewsNext

Covid-19 के मरीजों की मदद को आया Indian Railways, ट्रेन के डिब्बों को ऐसे बनाया Isolation Ward

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 13, 2020 15:14 IST2020-04-13T15:14:47+5:302020-04-13T15:14:47+5:30

इंडियन रेलवे, भारत की लाइफ-लाइन। कोविड-19 महामारी के दौर में भी यह लोगों के लाइफ की लाइन बनकर उभरी है। रेलवे अपने डिब्बों को इसोलेशन वार्ड में बदलने का काम तेजी से कर रहा है जिससे किसी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिल सके। फिलहाल रेलवे ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 5000 डिब्बों को इसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है। हेल्थ मिनिस्ट्री से विचार-विमर्श करने के बाद इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलCoronavirusindian railways