googleNewsNext

India China Tension: LAC से करीब चीन ने तैनात किया Atomic Bomber और Cruise Missile

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2020 12:25 IST2020-09-25T12:25:59+5:302020-09-25T12:25:59+5:30

पिछले कई महीनों से पूर्वी लद्दाख की भारत-चीन सीमा पर तनाव चल रहा है, इसे खत्म करने के लिए दोनों देशों की तरफ से सैन्य और राजनैतिक स्तर पर बातचीत भी चल रही है. लेकिन इसके बाद भी चीन युद्ध की पूरी तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन अब भारत के पूर्वी हिस्से में तनाव का नया मोर्चा खोल रहा है. उसने भूटान से लगे डोकलाम के पास अपने एच-6 परमाणु बॉम्बर और क्रूज मिसाइल को तैनात किया है. चीन इन विनाशकारी हथियारों की तैनाती अपने गोलमुड एयरबेस पर कर रहा है. यह एयरबेस भारतीय सीमा से मात्र 1150 किलोमीटर दूर है.

टॅग्स :चीनडोकलामइंडियाChinadoklamIndia