googleNewsNext

China के Helicopters ने LAC पर लगाई गश्त, India ने भी लड़ाकू विमान उतारे

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 12, 2020 17:41 IST2020-05-12T17:41:47+5:302020-05-12T17:41:47+5:30

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों की सेनाएं विशेष सतर्कता बरत रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए। जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान की तैनाती कर दी है। हालांकि चीनी हेलीकॉप्टरों ने अभी तक भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं किया है। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया।

टॅग्स :इंडियाचीनIndiaChina