googleNewsNext

राजस्थान से पाकिस्तान तक चर्चा में रहे गुर्जर नेता कर्नल बैंसला का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2022 14:23 IST2022-03-31T14:22:39+5:302022-03-31T14:23:25+5:30

Kirori Singh Bainsla Passes Away।राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले सेना से रिटायर्ड कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. सेना में देश के लिए 1962 का भारत-चीन और 1965 का भारत-पाकिस्तान का युद्ध लड़ने वाले कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज के हकों-अधिकार की लड़ाई का प्रतिनिधित्व किया था. वह कर्नल बैंसला ही थे जिनके एक इशारे पर पूरा राजस्थान थम जाता था. लोग हफ्तों रेलवे ट्रेक पर ही बैठे रहते थे.

टॅग्स :राजस्थानअशोक गहलोतRajasthanAshok Gehlot