googleNewsNext

कोरोना इलाज की नई गाइडलाइन,खांसी ठीक न होने पर करवाएं टेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2022 13:23 IST2022-01-18T13:22:50+5:302022-01-18T13:23:03+5:30

Covid treatment in India। भारत में कोरोना के नए मामलों में पिछले 24 घंटों में फिर एक बार कमी आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 2 लाख 38 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान पूरे देश में 310 लोगों ने कोविड की वजह से अपनी जान भी गंवाई है. 16 जनवरी के आंकड़ों के मुकाबले 17 जनवरी को देशभर में 20,000 कोविड केसेस कम दर्ज किए गए. वहीं देश में ओमीक्रॉन के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच गए है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)COVID-19 IndiaOmicron