वाराणसी में STF की एनकाउंटर में मारा गया 2 लाख का इनामी सोनू सिंह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2022 19:59 IST2022-03-21T19:58:51+5:302022-03-21T19:59:21+5:30
Encounter in Varanasi।योगी सरकार 2.0 की शुरूआत भले ही 25 मार्च से होगी लेकिन कुख्यात अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो चुका है. हाल में हमने देखा था कि यूपी के गोंडा में एक बदमाश हाथ में तख्ती लिए अपने जीवन की भीख मांगता नजर आया था लेकिन हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं होता है.

















