Ganesh Chaturthi 2020: महाराष्ट्र में कोरोना के बीच मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी उत्सव, जानें Guidelines
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2020 18:23 IST2020-08-22T18:23:57+5:302020-08-22T18:23:57+5:30
कोरोना महामारी के बीच आज से देश भर में दस दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। खासकर ये त्योहार मुंबई और महारष्ट्र के कई हिस्सों में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते इस त्यौहार में पारंपरिक धूमधाम की कमी दिखाई दे रही है। कोरोना पर काबू और गणेश उत्सव में कोई कमी न आए, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किये है। दिशा निर्देश के मुताबिक सरकार ने आदेश दिया है कि भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और इसके विसर्जन से पहले किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिये। ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर क्या गाइडलाइंस बनाई है, जिसे लोगों को पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही ये जानेंगे की इस महामारी के बीच गणेश चतुर्थी का त्यौहार कैसे मनाया जा रहा है.. #ganeshChaturthi2020 ##GuidelinesGaneshChaturthi#MumbaiGaneshChaturthi

















