googleNewsNext

बीजेपी नेता ने किया मेहमानों के अपहरण का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2022 18:52 IST2022-03-02T18:51:38+5:302022-03-02T18:52:08+5:30

Former BJP MP alleges kidnapping from Delhi Residence। दिल्ली के साउथ एवेन्यू में आंध्र प्रदेश से भाजपा के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के आवास पर कथित तौर पर अपहरण का मामला सामने आया है. पूर्व सांसद के मताबिक उनके तीन मेहमान और कार चालक को कथित तौर पर 28 फरवरी की रात किडनैप कर लिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए भाजपा नेता एपी जितेंद्र रेड्डी ने अपहरण का दावा किया. इस फुटेज में कुछ अज्ञात लोगों को कार में सवार चार लोगों को धक्का देकर भागते हुए देखा जा सकता है.

टॅग्स :दिल्ली पुलिसBJPdelhi police