फ्रांस से आया राफेल विमान का फर्स्ट लुक, भारत के दुश्मनों की उलटी गिनती शुरू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2018 13:29 IST2018-11-13T13:29:26+5:302018-11-13T13:29:26+5:30
फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रेपयर ने बताया कि डील के अनुसार अगले साल सितंबर में भारत को पहला राफेल विमान भेजा जाएगा। अभी तक सबकुछ बिल्कुल समयानुसार चल रहा है। सामाचार एजेंसी ने विमान का फर्स्टलुक जारी किया है।

















