googleNewsNext

School में नमक-रोटी की ख़बर दिखाने वाले पत्रकार पर आफत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 19:14 IST2019-09-02T19:03:16+5:302019-09-02T19:14:27+5:30

यूपी :  मिर्ज़ापुर के जमालपुर ब्लॉक के शिऊर सरकारी स्कूल में 22 August के मेन्यू में रोटी और दाल थी.लेकिन बच्चे में रोटी के साथ नमक खा रहे थे.बच्चों का रोटी के साथ नमक खाने वाली खबर तब देश भर सुर्खिया बनीं.लेकिन इस खबर का कवरेज करने वाले पत्रकार विनय जायसवाल पर प्रशासन ने एक हफ्ते बाद ही मुकदमा ठोंक दिया है. पत्रकार पर सरकारी काम में बाधा डालने का,साजिश रचने, जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है..एफआईआर कहती है कि पत्रकार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और एक अन्य के साथ मिलकर सारा खेल रचा

टॅग्स :मिड डे मीलMid day Meal