Exclusive Interview: पंखुड़ी पाठक ने देश की राजनीति पर साझा किए विचार, बताया क्यों छोड़ा समाजवादी पार्टी?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2019 21:22 IST2019-04-16T21:22:17+5:302019-04-16T21:22:17+5:30
पूर्व समाजवादी पार्टी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। साल 2016 में सपा प्रवक्ता बनने के बाद पंखुड़ी पहली बार चर्चा में आई थीं. लेकिन अगस्त 2018 में उन्होंने सपा का दामन छोड़ दिया। पंखुड़ी पाठक सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. उनकी पहचान तेज-तर्रार और तीखे वार करने वाली फायर ब्रैंड नेता के तौर पर होती है. पढ़िए लोकमत न्यूज़ से उनकी खास बातचीत.

















