‘केस बढ़ रहे लेकिन डरने की बात नहीं है’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 16, 2022 14:47 IST2022-06-16T14:46:48+5:302022-06-16T14:47:20+5:30
Dr Ravi Godse Video on Covid Cases in India । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेज उछाल देखने मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 12,213 नए केस दर्ज किए गए हैं इस दौरान देश भर में 11 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर डॉ. रवि गोडसे ने क्या कहा इस वीडियो में देखिए.

















