googleNewsNext

क्या ओमीक्रॉन के खिलाफ कारगर है वैक्सीन?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 1, 2021 13:02 IST2021-12-01T13:01:39+5:302021-12-01T13:02:06+5:30

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया भर के देशों में फिर एक बार चिंता का माहौल हैं. World Health Organization ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पहले ही चेता दिया है, WHO ने ओमीक्रॉन को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी चिंताजनक करार दिया है. वहीं इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्याम मौजूदा वैक्सी‍न ओमीक्रॉन वैरिएंट पर कारगर साबित होगी?

टॅग्स :बी.1.1529कोविड-19 इंडियाB.1.1529COVID-19 India