राहुल गांधी की मौजूदगी में भिड़े दिग्विजय और ज्योतिरादित्य
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 1, 2018 20:43 IST2018-11-01T20:43:52+5:302018-11-01T20:43:52+5:30
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी अध्य्क्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर चल रही चर्चा में प्रदेश के दो बड़े नेता आपस में उलझ गए और यह चर्चा बहस में बदल गई। खबरों के अनुसार, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी बहस हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर उलझ गए और आपस में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई है। वहीं, राहुल गांधी ने मामले को सुलझाने की कोशिक की।

















