Delhi Violence: Tahir Hussain के घर से Forensic Team को क्या मिला, देखिए वीडियो
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 28, 2020 17:01 IST2020-02-28T17:01:18+5:302020-02-28T17:01:18+5:30
आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर और फैक्ट्री में शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने यहां पर मौजूद सबूतों के नमूने लिए। आप पार्षद के घर-फैक्ट्री की छत से पेट्रोल बम, एसिड पाउच, गुलेल और बोरे में रखे पत्थर मिले थे। नमूनों को दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है।

















