Mulayam Singh Yadav के करीबी दोस्त Darshan Singh Yadav का निधन, 48 साल से थे प्रधान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2020 16:22 IST2020-10-18T16:22:38+5:302020-10-18T16:22:38+5:30
समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व में तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई के प्रधान का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया। वे 1972 से लगातार 48 सालों तक इस पद पर बने रहे थे। नाम उनका दर्शन सिंह यादव था और उनकी उम्र 90 साल थी और वे मुलायम सिंह यादव के बचपन के दोस्त भी रहे हैं।

















