भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा तौकते, IMD ने 5 राज्यों में जारी किया अलर्ट!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2021 14:55 IST2021-05-15T14:55:02+5:302021-05-15T14:55:28+5:30
कोरोना संकट के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर बन रहे हवा के कम दबाव के चलते गुजरात, केरल समेत देश के पांच राज्यों पर चक्रवाती तूफान टॉक्टे का खतरा पैदा हो गया है। यह तूफान 18 मई को भारतीय तटों से टकराने की आशंका है। इससे भारी नुकसान का अंदेशा भी है। राहत और बचाव के उपाय अभी से शुरू हो गए है। IMD के अनुसार 17 मई तक भीषण चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm Tauktae) में बदल सकता है.खतरनाक चुक्रवाती तूफान 'तौकते' (Tauktae) के 18 मई तक गुजरात तट को पार करने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गहरे दबाव के कारण ये काफी खतरनाक रूप लेने लगा है और शनिवार तक इसके भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 'तौकते' चक्रवाती तूफान के चलते गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

















