Covishield Vaccine Update: UK में जवान लोगों को नहीं लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन? Dr. Ravi Godse
By गुणातीत ओझा | Updated: April 8, 2021 20:58 IST2021-04-08T20:57:34+5:302021-04-08T20:58:19+5:30
"UK- जवान लोगों के लिए Covishield पर पाबन्दी"
Covishield Vaccine Update: ऑक्सोफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं कि यह खून जमा रही है। इन चर्चाओं से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉट के केस सामने आए हैं, लेकिन इनकी संख्या लाख में एक के बराबर है। अब सवाल यह उठता है कि भारत में कोविशील्ड लेने वाले सुरक्षित हैं या नहीं? आइये आपके मन में उठ रहे इस वैक्सीन जुड़े सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं। आइये जानते हैं अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया के डॉक्टर रवि गोडसे से कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में...

















