googleNewsNext

एक अपील पर भर गया पीएम केयर्स फंड का खजाना, बॉलीवुड और कॉर्पोरेट जगत ने खोली तिजोरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2020 11:08 IST2020-03-29T11:08:56+5:302020-03-29T11:08:56+5:30

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा "मुझे अक्षय पर गर्व है. अक्षय ने कहा कि जब मैंने शुरूआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था. अब जब मैं मजबूत हालात में हूं तो मुझसे जो भी बन पड़े, उनकी मदद जरूर करनी चाहिए जिनके पास कुछ भी नहीं है." अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा था कि "यह वक्त सबसे ज्यादा लोगों की जिंदगी महत्व रखती है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं.  मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं. आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है."
टाटा ट्र्स्ट देगा 500 करोड़ रुपये , ये पैसा फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स आदि में इस्तेमाल किए जाएंगे. 

भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान में दिये
 

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. 

पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए PM-CARES फंड में दान करने की अपील की है. पीएम ने लिखा कि ये फंड छोटे योगदान भी स्वीकार करता है. ये हमारे इस आपदा से लड़ने के साथ रिसर्च और और लोगों को बचाने में मदद देगा. 

एम ने कहा "पीदेशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं. इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं."

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीदिल्ली में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाCoronavirusCoronavirus LockdownNarendra ModiCoronavirus in DelhiCoronavirus in Uttar Pradesh