Covid-19 News: CM Arvind Kejriwal बोले- 100 से कम ICU बेड ही बचे, पॉजिटिविटी रेट 30% हुई | Covid-19
By गुणातीत ओझा | Updated: April 18, 2021 16:37 IST2021-04-18T16:36:51+5:302021-04-18T16:37:39+5:30
दिल्ली में कोरोना तबाही
पॉजिटिविटी रेट 30%
100 ICU बेड ही बचे
Coronavirus Delhi Update: कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। वहीं संक्रमण के मामले में दिल्ली भी पीछे नहीं है। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई. ये भी अब तक का मौत का का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30% हो गई। 100 से कम ICU बेड बचे हैं और ऑक्सीजन की कमी है। मैंने डॉ. हर्षवर्धन से कल और अमित शाह जी से आज सुबह बेड की कमी के बारे में बात की और उन्हें बताया कि हमें इसकी जरूरत है।

















