googleNewsNext

कोवैक्सीन है 81 फीसद प्रभावी | Covaxin 81 Percent Effective In Preventing Covid Says Bharat Biotech

By गुणातीत ओझा | Updated: March 3, 2021 19:17 IST2021-03-03T19:16:54+5:302021-03-03T19:17:40+5:30

भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से विकसित किए गए कोरोना टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे सामने आ गए हैं। भारत बायोटेक ने बताया है कि तीसरे चरण में यह टीका 81 फीसदी प्रभावी पाया गया है। इस ट्रायल में 25,800 लोगों को टीका लगया गया था, जोकि देश में अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल है। बता दें, कि सरकार पहले ही इस टीके को आपातकालीन मंजूरी दे चुकी है और पीएम पीएम मोदी ने भी इसका डोज लिया है।

टॅग्स :कोवाक्सिनकोरोनावायरस वैक्सीनCovaxincoronavirus vaccine