Coronavirus Vaccine Update: FDA ने Johnson & Johnson वैक्सीन को दी मंजूरी, जानें कितना असरदार?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2021 11:22 IST2021-02-28T10:57:12+5:302021-02-28T11:22:23+5:30
अमेरिका में Moderna और Pfizer के बाद अब तीसरी वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। शनिवार यानी 27 फरवरी को यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने जॉनसन ऐंड जॉनसन (J&J) की वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया है। J&J की वैक्सीन दो की जगह सिर्फ एक खुराक से ही असरदार है। अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और वैक्सिनेशन को तेज करने के लिए बेसब्री से ऐसी वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था, जिसकी एक ही खुराक काफी हो।

















