googleNewsNext

Coronavirus India Update: International Flight पर रोक बढ़ी, DGCA ने लगाई 31 मार्च तक पाबंदी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 27, 2021 02:32 PM2021-02-27T14:32:48+5:302021-02-27T14:33:12+5:30

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों  को देखते हुए DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध (International Flight Ban) को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह पाबंदी 28 फरवरी तक लागू थी लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिली है उसके बाद DGCA ने इसे एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.

 

DGCA ने अपने बयान में यह भी कहा है कि किसी विशेष स्थिति में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है. देश में मार्च, 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं, हालांकि कुछ विमानों को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से यात्रियों को लाने के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी.

डीजीसीए ने शुक्रवार देर शाम इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए. उनके द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 'भारत से' और 'भारत के लिए'अनुसूचित अंतराराष्ट्रीय यात्राओं को 31 मार्च 2021, रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है. हालांकि DGCA ने इसके साथ यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.  

इस बीच भारत और कई अन्य देशों के बीच हुए एयर बबल समझौते के बाद जुलाई, 2020 से ही कुछ विमानों को उड़ान भरने की अनुमाति दी गई थी.

कोविड-19 के बदलते हालातों के बीच समय समय पर इसमें बदलाव किए जाते रहे हैं. घरेलू उड़ानों को अनुमति तो दे दी गई है लेकिन पहले के मुकाबले इनकी संख्या कम है.
DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध से माल वाहक वाहनों को बाहर रखा है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च, 2020 तक बढ़ाया गया प्रतिबंध माला वाहक वाहनों पर लागू नहीं होता है.

विश्व के कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमण की दर में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. 

उधर, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस सामने आए हैं जबकि 113 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 


 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India