Coronavirus Vaccine Survey: कोरोना वैक्सीन 1 साल में हो जाएगी बेअसर? सर्वे ने बढ़ाई दुनिया की चिंता
By गुणातीत ओझा | Updated: March 31, 2021 16:39 IST2021-03-31T16:38:41+5:302021-03-31T16:39:28+5:30
कोरोना वैक्सीन 1 साल में हो जाएगी बेअसर ?
कोरोना वायरस महामारी को लेकर वैक्सीनेशन अभियान देश-विदेश में जारी है। इस बीच म्यूटेशन पीपुल्स वैक्सीन अलायंस की ओर से 28 देशों के 77 महामारी विज्ञानियों, वायरोलॉजिस्ट और संक्रामक रोग विशेषज्ञों के एक सर्वे ने दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इन विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के टीके एक वर्ष या उससे कम समय में बेअसर हो सकते हैं। मंगलवार को इस संबंध में सर्वे प्रकाशित किए गए थे, जिसमें यह चेतावनी दी गई कि कोरोना वायरस के मौजूदा टीके इस महामारी से पूरी तरह निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

















