Coronavirus Update: भारत में दोबारा कोरोना संक्रमण होने की अवधि 100 दिन, अब तक मिले 3 केस: ICMR
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 14, 2020 17:22 IST2020-10-14T17:22:23+5:302020-10-14T17:22:23+5:30
कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से दोबारा संक्रमित होने के अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मुंबई और एक अहमदाबाद में सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में किसी भी व्यक्ति में दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान होने में लगने वाली अवधि 100 दिन है. यह जानकारी (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने दी है. उन्होंने बताया की कई रिसर्च में भी यह सामने आया है कि एक बार संक्रमित होने वाले व्यक्ति के शरीर में आमतौर पर चार महीने तक एंटीबॉडीज मौजूद रहती है।

















