Coronavirus को फर्जी बीमारी बताने वाले fitness influencer की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2020 20:32 IST2020-10-18T20:32:48+5:302020-10-18T20:32:48+5:30
देश और दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक दुनिया भर में 3 करोड़ 93 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि हर देश की सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है। लेकिन, कुछ लोग हैं कि कोरोना बीमारी को हल्के में ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चित एक 33 वर्षीय फिटनेस इंफ्लूएंसर दिमित्री स्टुहुक भी इन्हीं लोगों में शामिल थे। पिछले दिनों इस शख्स ने कोरोना को फर्जी बीमारी बताया था। लेकिन, अब खबर है कि इस शख्स की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से ही हुई है।

















