googleNewsNext

चीन से एयरलिफ्ट होंगे इंडियन, प्लेन तैयार खड़ा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2020 14:27 IST2020-01-28T14:27:25+5:302020-01-28T14:27:25+5:30

 

भारत सरकार  चीन में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर वुहान से 250 से अधिक भारतीयों को निकालने पर विचार कर रही है..चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार भी परेशान है.. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भारत की तैयारियों का प्लान तैयार किया गया.. विदेश मंत्रालय वुहान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने को लेकर चीनी अथारिटीज़ से अनुरोध करेगा.. बताया जा रहा है कि एअर इंडिया का एक बोइंग 747 विमान भी इसके लिए तैयार है..ऐसा बताया जा रहा है कि वुहान में 250 से 300 भारतीय छात्र रहते हैं.चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है..चीनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं.

सोमवार तक चीन से 155 विमानों से भारत आने वाले कुल 33,552 यात्रियों की जांच की गई है...सिर्फ सोमवार को 18 उड़ानों से आए 4,359 यात्रियों की जांच की गयी..इतना ही नहीं इसमें नेपाल की सीमा के पास उन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर लोगों की जांच शुरू करने का फैसला किया गया जहां चीन से लोग आते हैं. 
 
 इस बीच आज कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका में तीन लोगों को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है..आरएमएल अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट  डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की उम्र 24 वर्ष से 48 वर्ष के भीतर है..हालांकि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन देश में करीब 450 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें अधिकतर लोग केरल के है.. इनमें से कुछ लोग हाल में चीन से लौटे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र से अपील की है कि वह वुहान में पढ़ रहे उनके राज्यों के छात्रों को वापस लाने के लिए कदम उठाए.. इस बीच, पश्चिम बंगाल में चीन की एक महिला को कोरोना वायरस की आशंका के चलते अलग वार्ड में रखा गया है..हाल के दिनों में चीन से करीब 436 लोग केरल लौटे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए कोरोना वायरस यानि एनसीओवी के चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर उन्हें निगरानी में रखा गया है..इस बीच, पंजाब सरकार ने कहा कि यात्रियों में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थर्मल सेंसर लगाए गए हैं..पंजाब में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आज से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी.  नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि के हवाई अड्डों पर पहले से ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.. हैदराबाद में भी तीन लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जिन्होंने चीन की यात्रा की थी.

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनएयर इंडियाCoronavirusChinaAir India