googleNewsNext

कोरोनावायरस पीड़ित बता कर एकता को ज़बरदस्ती अस्पताल में भर्ती कराया, देखें फुल ड्रामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 06:07 PM2020-01-27T18:07:25+5:302020-01-27T18:45:41+5:30

एकता कुमारी चीन से तीन दिन पहले ही लौटी है..वो बिहार के छपरा की रहने वाली है..जब एकता को एंबुलेंस से पटना के पीएमसीएच लाया गया तो गुस्से में थी..एंबुलेंस के अंदर भी आप एकता की नाराज़गी देख सकते हैं..अब बताते हैं कि हुआ क्या था..छपरा के एक अस्पताल में डॉक्टरों को लगा कि एकता कोरोना वायरस से पीड़ित है..उन्होंने मामला आगे बढ़ा दिया...पैनिक में आए अधिकारी उसे पटना के पीएमसीएच ले आये..एकता को जब अस्पताल लाया गया तो उनके साथ उनके पिता भी थे लेकिन  जबरिया इलाज  से वो भी नाराज़ थे...एक्सट्रा सतर्कता और सरकार के इंतज़ाम से खुद मरीज का पारा सातवें आसमान पर है...कहने लगी मुझे मामूली बुखार था लेकिन ये लोग जबरदस्ती मुझे पीएमसीएच ले आए. सुनिए क्या कहती है वो.

इससे पहले पीएमसीएच के सुपरिटेंडेट विमल करक ने कहा बिहार में लोग पैनिक में जल्दी आ जाते हैं..वो भी हैरत में है कि बिना जांच के सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस की पुष्टि कैसे कर दी ..अभी तो सैंपल एनआईवी पुणे जाएंगे तभी इसकी पुष्टि हो पाएगी.


कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान हैं. भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के सात हवाई अड्डों पर कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए रविवार तक 137 फ्लाइट से आए 29,000 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है लेकिन अब तक एक भी मामला पॉजीटिव नहीं पाया गया. इसके अलावा आज भी 22 उड़ानों से आने वाले 4,359 यात्रियों की जांच की गई. पड़ोसी देश नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि होने के बाद भारत ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है . 

 दरअसल चीन में कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते वहां अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.. इसे देखते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 जनवरी से 2,700 यात्रियों की कोरोनावायरस संक्रमण की जांच यानी थर्मल स्क्रीनिंग हो चुकी है.. कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, हांफना जैसे लक्षण नजर आते हैं

 

 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसपटनाचीनCoronavirusPatnaChina