मायावती का राहुल पर पलटवार,राजीव गांधी को लेकर कही ये बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2022 15:08 IST2022-04-11T15:08:19+5:302022-04-11T15:08:49+5:30
BSP Supremo Mayawati slams Rahul Gandhi।हाल में खत्म हुए यूपी चुनाव में लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने के राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जवाब दिया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में एक book launch में मायावती को लेकर कहा था कि बीएसपी सुप्रीमो ने केंद्रीय एजंसियों सीबीआई-ईडी के डर से चुनाव नहीं लड़कर दलित समाज को गुमराह किया.

















