‘योगीजी को वापस भेज बहनजी की सरकार बनानी है’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2022 17:37 IST2022-03-03T17:37:31+5:302022-03-03T17:37:51+5:30
BSP Supremo Mayawati ने Varanasi में दिखाया दम, ‘योगीजी को वापस भेज बहनजी की सरकार बनानी है’. उत्तर प्रदेश के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि विरोधियों पर निराशा व हताशा के बाद हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण का आरोप लगाते हुए समर्थकों और जनता से अपना संयम नहीं खोने की अपील की है.

















