googleNewsNext

बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई के मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरी कहानी

By विनीत कुमार | Updated: November 18, 2020 15:23 IST2020-11-18T15:22:49+5:302020-11-18T15:23:54+5:30

रेणु देवी के बिहार के डिप्टी सीएम बनते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में नजर आ रहे एक शख्स रेणु देवी के भाई हैं और इसमें वे एक दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। रेणु देवी के भाई पीनू केमिस्ट की दुकान पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और साथ रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। रेणु देवी बेतिया से पांचवीं बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। साल 2000 में पहली बार विधायक बनीं रेणु देवी 2005 और 2010 में विधायक निर्वाचित हुईं। वे अतिपिछड़ा समाज नोनिया से ताल्लुक रखती हैं।
 

टॅग्स :रेणु देवीबिहारनीतीश कुमारआरजेडीRenu DeviBiharNitish KumarRJD