googleNewsNext

Coronil: Baba Ramdev की दवाई Coronil पर विवाद बढ़ा, Ayush Ministry ने सवाल उठाए हैं | Coronavirus

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 25, 2020 20:46 IST2020-06-25T20:46:42+5:302020-06-25T20:46:42+5:30

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali) निर्मित कोरोना वायरस के लिए कोरोनिल दवाई लॉन्च होते ही विवादों में घिर गई है। इस दवा पर आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है। इसी बीच केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद वाई नाइक ने कहा है कि उन्हें (पतंजलि आयुर्वेद) को अंतिम मंजूरी मिलने से पहले इसका (कोरोनिल) विज्ञापन नहीं करना चाहिए था। नाइक ने कहा, 'फिलहाल, हमने उनसे अपेक्षित प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा है। उन्होंने इसे हमारे पास भेज दिया है और हम जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे।' इससे पहले आयुष मंत्रालय के रुख से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके सत्‍यपाल सिंह के ट्वीट से प्रतीत हो रहा है कि वह आयुष मंत्रालय द्वारा दवा पर तत्काल रोक लगाने के फैसले से नाराज हैं।

टॅग्स :बाबा रामदेवकोरोना वायरसकोरोनिलकोविड-19 इंडियाBaba RamdevCoronavirusCoronilCOVID-19 India