googleNewsNext

आजम खान के अश्लील बयान पर बोलीं जया प्रदा, क्या मैं मर जाऊं?

By ज्ञानेश चौहान | Updated: April 15, 2019 20:02 IST2019-04-15T20:02:26+5:302019-04-15T20:02:26+5:30

समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से बीएसपी-एसपी गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान की अश्लील टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने जोरदार पलटवार किया है। जया ने इस बयान को लेकर चुनाव आयोग से आजम खान की उम्मीदवार रद्द करने की अपील की। उन्होंने आजम को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वह आजम के डर से रामपुर छोड़कर नहीं जाएंगी और उन्हें हराकर बताएंगी की जया प्रदा क्या है।

टॅग्स :आज़म खानसमाजवादी पार्टीAzam KhanSamajwadi Party